आई फ्लू क्या है ? आई फ्लू के लक्षण, कारण तथा इलाज
What is Eye Flu in Hindi
नमी भरे बारिश और बाढ़ जैसे मौसम में आजकल एक नई बीमारी पैर पसार रही है जिसे आई फ्लू (EYE FLU) का नाम दिया गया है। गुलाबी आँख वाली इस नई बीमारी "आई फ्लू" को मेडिकल भाषा में कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है। इस बीमारी में आँखों में लाली आना, सफ़ेद पानी आना, तथा कई केस में दृष्टि हीनता भी हो सकती है। आई फ्लू, जिसे कंजंक्टिवाइटिस के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंखों के सफेद भाग, पलकों के अंदरूनी हिस्से और नीचे की पलक के बीच की जगह लाल और सूज जाती है. यह स्थिति किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है, लेकिन यह बच्चों में अधिक आम है।
आई फ्लू संक्रमण |
आई फ्लू के कई कारण हो सकते हैं-
(आई फ्लू होने के कारण क्या है या क्यों होता है ?)
(Causes of eye flu)
1 - नमी या बारिश वाले क्षेत्र में पाए जाने वाले वायरस
2- हानिकारक बैक्टीरिया
3- आँखों में एलर्जी या गंदगी जाना
4 - कुछ दवाएं जिनसे रिएक्शन हो
5- आंखों में चोट या किसी प्रकार का जख्म
6- आंखों में सूजन आदि।
आई फ्लू के कुछ सामान्य लक्षण देखे जा सकते है।
(Symptoms of Eye Flu)
-आंखों में लालिमा (या गुलाबी आँखे होना )
-सूजन ( आँख के बाहरी हिस्सों में सूजन )
-जलन होना
-खुजली या एलर्जी होना
-पलकों की सूजन होना
-आंखों से गाढ़ा पदार्थ निकलना
-आँख के अंदरूनी हिस्से में दर्द
-प्रकाश से परेशानी होना आदि।
आई फ्लू का इलाज आमतौर पर घर पर ही किया जा सकता है. कुछ घरेलू उपचारों में शामिल हैं:
(Some home remedies for Eye Flu)
1-आंखों को ठंडे पानी से धोएं तथा हलके कपडे से साफ़ करे
2-आंखों पर ठंडा सेक लगाना
3- आंखों में आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना
4 -डॉक्टर के द्वारा निर्धारित दवाएं लेना
आई फ्लू को फैलने से रोकने के लिए कुछ उपाय इस प्रकार हैं:
(आई फ्लू होने पर क्या करें ?)
(How to prevent the spread of Eye Flu)
-अपने हाथों को बार-बार धोएं
-संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क से बचें
-संक्रमित व्यक्ति के उपयोग किए हुए तौलिये, तकिए और अन्य वस्तुओं का उपयोग न करें
-संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क करने के बाद अपनी आंखों को न छुएं
-यदि आपको आई फ्लू के लक्षण हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
-संक्रमित होने पर काले चश्मे का इस्तेमाल करे।
इसके साथ साथ अगर आप पहले से आई फ्लू बीमारी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो इससे भी आपको आई फ्लू होने का खतरा रहता है। इस बचने के लिए आपको आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क में आने से बचें और अपनी आंखों को बार-बार छूने से बचना चाहिए। आँखों पर काले चश्मे का इस्तेमाल कर सकते है।
READ MORE--- लियोनेल मेसी का जीवन परिचय तथा सुविचार ?
--बिल गेट्स के अनमोल कथन | बिल गेट्स का सम्पूर्ण परिचय
--संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | संदीप माहेश्वरी के जीवन पर निबंध
-- यीशु कौन थे ? यीशु की मृत्यु कैसे हुई ?
0 टिप्पणियाँ
how can i help you