कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
BASIC KNOWLEDGE OF COMPUTERS IN HINDI
कंप्यूटर की भूमिका
आज के वैज्ञानिक युग में कंप्यूटर के महत्व बहुत अधिक हैं। व्यापार, शिक्षा, मार्केटिंग, चिकित्सा, सामाजिक काम, ऑफिस आदि सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है। अगर आज के समय की तुलना पिछले 20 साल पहले के समय से की जाए तो हम यह देख पा रहे है की कंप्यूटर का उपयोग हर काम में होने लगा है । तो आइए हम कंप्यूटर के बारे में कुछ और जानते है -
कंप्यूटर क्या है। WHAT IS COMPUTER
-कंप्यूटर बिजली पर चलने वाली एक मशीन है जो आंकड़ों को प्राप्त करती है, प्रोसेस करती है तथा उसका परिणाम दिखाती है । या अन्य शब्दों में कहें तो ,
-एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस द्वारा डाटा को रिसीव करने, CPU द्वारा डाटा को प्रोसेस करने तथा आउटपुट डिवाइस के द्वारा डाटा का रिजल्ट दिखाने में समर्थ होती है।
-एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस तथा CPU को मिलान से बनता है जो डाटा को स्टोर करने, प्रोसेस करने, ढूंढने, सुव्यवस्थित करने, तथा नियंत्रण करने के काम आता है ।
कंप्यूटर के मुख्य भाग | PARTS OF COMPUTER
1. इनपुट डिवाइस (INPUT DEVICES)
इनपुट डिवाइस वह डिवाइस है जिसके द्वारा हम अपने आंकड़ों (डाटा) को कंप्यूटर के अंदर डालते हैं। इसके द्वारा किसी भी तरह के डाटा को कंप्यूटर में एंटर किया जाता है ।
-Keyboard(कीबोर्ड)
-Mouse (माउस)
-Joystick,(जॉयस्टिक)
-Touchpad,(टचपैड)
आदि इनपुट डिवाइस है।
2. प्रोसेसिंग डिवाइस (PROCESSING DEVICES)
इसमें सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मेमोरी तथा मदर बोर्ड शामिल है। सीपीयू (CPU) को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है क्योंकि सीपीयू (CPU) एक कंप्यूटर का सबसे मुख्य भाग होता है जोकि इनपुट किए गए डाटा को प्रोसेस करता है प्रोसेस करने का अर्थ होता है डाटा को बदलना, एडिट करना, सर्च करना, स्टोर करना, ढूंढना, व्यवस्थित करना, जोड़ना, घटाना, गुणा करना, तथा विभाजित करना आदि होता है। सीपीयू दो भागो में बटा होता है जिसे हम Arithmetical and Logical Unit (ALU) कहते है।
-Arithmetical यूनिट का काम डाटा को जोड़, घटा, गुना, भाग करना होता है तथा
-Logical यूनिट का काम डाटा की तुलना करना जैसे कम, अधिक, ज्यादा, बराबर करना होता है।
3. आउटपुट डिवाइस (OUTPUT DEVICES)
आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस होती है जिसके द्वारा एक कंप्यूटर प्रोसेसिंग किए हुए डाटा को परिणाम के रूप में दिखाता है। आउटपुट डिवाइस के उदाहरण है-
-मोनिटर,
-स्पीकर,
-प्रिंटर,
-प्रोजेक्टर
आदि आउटपुट डिवाइस है।
4. स्टोरेज डिवाइस (STORAGE DEVICES)
कंप्यूटर में एंटर किए हुए तथा प्रोसेसिंग किए हुए डाटा को स्टोर करने के लिए स्टोरेज डिवाइस की आवश्यकता होती है। इसमें मुख्यत इंटरनल मेमोरी तथा एक्सटर्नल मेमोरी का उपयोग किया जाता है ।
- INTERNAL MEMORY -
इंटरनल मेमोरी हमेशा कंप्यूटर में पहले से दी होती है जोकि थोड़े समय के लिए डाटा को स्टोर करने में काम आती है ।इसमें मुख्य RAM तथा ROM दो तरह की मेमोरी होती है।
- EXTERNAL MEMORY
एक्सटर्नल मेमोरी का उपयोग डाटा को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए किया जाता है और यह कंप्यूटर में अलग से लगानी पड़ती है जैसे हार्ड डिस्क, पेनड्राइव, सीडी, मेमोरी कार्ड, आदि।
कंप्यूटर का फुल फॉर्म | FULL FORM OF COMPUTER
कंप्यूटर शब्द में अंग्रेजी भाषा के 8 अक्षर होते है और हर एक अक्षर का एक अर्थ या फुल फॉर्म होता है। Common Oriented Machine Particularly United and used under Technical and Educational Research
( COMPUTER )
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
- कंप्यूटर हार्डवेयर ( COMPUTER HARDWARE)
कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसे हम भौतिक रूप से छू सकते है या टच कर सकते है जैसे कीबोर्ड, मॉनिटर, प्रिंटर अदि सभी कंप्यूटर के हार्डवेयर भाग है।
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ( COMPUTER SOFTWARE)
कंप्यूटर का वह भाग जिसे हम PHYSICALY टच नहीं कर सकते या हाथ से छू नहीं सकते वह सॉफ्टवेयर होता है। ये दो प्रकार के होते है पहला सिस्टम सॉफ्टवेयर जोकि कंप्यूटर में पहले से ही मौजूद होते है -
1. Operating System
2. Device Drivers
3. Language Processor
4. Utility Software
तथा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जोकि किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए बनाये जाते है तथा ये बहार से भी कंप्यूटर में लाये जा सकते है जैसे -
- MS- OFFICE ALL SOFTWARE
- TALLY SOFTWARE
- ANY GAMES SOFTWARE
0 टिप्पणियाँ
how can i help you