Navratri date 2024: मां दुर्गा के शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, वीरवार से शुरू हो रहे है और यह दुर्गा नवमी, 11 अक्टूबर को समाप्त होंगे । नवरात्रि के इस 9 दिनों को बहुत पवित्र माना जाता है इसलिए नवरात्रि के दिनों में ऐसा कोई भी काम न करे जिससे मां दुर्गा आपसे नाराज हो जाए। नवरात्रि का यह व्रत अत्यंत संयम तथा कठिन अनुशासन का होता है इसलिए नवरात्रि में कुछ ऐसे कार्य है जिन्हे भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वीडियो में देखने के लिए लिंक पर जाएं
शारदीय नवरात्रि |
नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 11 काम ।
1. नवरात्रि के पावन 9 दिनों के बीच में किसी भी भक्त या आम जन को भी अपने नाखून तथा बाल नहीं काटने चाहिए। साथ ही पुरुषों को भी दाढ़ी और मूछ काटने की आज्ञा नहीं होती।
2. यदि आपने मां दुर्गा के मंदिर में अखंड ज्योत जलाई हुई है तो उसे छोड़कर घर से बाहर कभी न जाएं।
3. नवरात्रि का व्रत रखने वाले को मैले या बिना धुले वस्त्र नही पहनने चाहिए । साथ ही एक वस्त्र को धोने के बाद एक ही बार पहने।
4. नवरात्रि में नौ दिन तक प्याज, लहसुन या कोई भी तामसिक प्रभाव वाली खाने की वस्तु ग्रहण नहीं करनी चाहिए।
5. इन पवित्र नौ दिनों में चमड़े या जीवांश से बनी कोई भी वस्तु जैसे कपड़े, जूते, घड़ी, बेल्ट आदि नहीं पहनने चाहिए।
6. नवरात्री के दिनों में व्रत करने वाले को नींबू नहीं काटना चाहिए।
7. नवरात्रि के व्रत में अनाज और नमक के सेवन को वर्जित माना गया है। इसलिए गेंहू, चावल या अन्य अनाज का सेवन करने से बचें।
8. विष्णु पुराण में यह बताया गया है की नवरात्रि का व्रत करने वाले को दिन के समय सोना नहीं चाहिए। इससे व्रत खंडित हो जाता है।
9. यदि किसी मंत्र या स्तुति पढ़ रहे है तो बीच में रुकना या किसी को कुछ बोलना नहीं चाहिए इससे नकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है।
10. जब भी फल खाने के लिए बैठे तो एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करे। फल खाते समय यहां वहां ना टहले।
11. किसी भी दंपत्ति को नवरात्रि के पावन दिनों में शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। इससे पाप लगता हैं। तथा आपका व्रत भी खंडित जाता है।
यह कुछ कार्य थे जो नवरात्रि में करने से मां दुर्गा कुपित हो सकती है। इसलिए मां दुर्गा के ये नौ दिन बहुत ही धैर्य और संयम के साथ रहे।
यह भी पढ़े :-
बाली कौन था | बाली और हनुमान का युद्ध क्यों हुआ था ?
शेषनाग के अवतार लक्षमण का चरित्र वर्णन जरूर पढ़े -
रामायण के 10 रहस्य जो अपने कभी नहीं सुने होंगे-
0 टिप्पणियाँ
how can i help you