Sweatcoin kya hai. Sweat cryptocurrency kya hai. What is a sweat wallet in Hindi
Sweatcoin App
अगर आपने sweat coin नाम की एप के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बताते है की sweat coin एप एक ऐसी एप है जिसमे हम केवल पसीना बहाकर पैसा कमा सकते है । जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा की ऐसा एप जिसमे कोई व्यक्ति पैदल चलकर या दौड़कर पैसा कमा सकता है ।
Sweatcoin app |
इस एप को पहले हमे अपने smart phone में इंस्टॉल करके अपना एक account बनाना पड़ता है । जिसके बाद यह ऐप हमारे पैदल चलने के साथ साथ हमारे कदमों को गिनता रहता है । यह आपके फोन के गति तथा हिलने के अनुसार आपके कदमों को गिनता रहता है । दिनभर में आप जितने भी कदम पैदल चलेंगे आपके द्वारा कुल रखे गए कदमों की जानकारी यह ऐप आपको बताता रहेगा । यह ऐप आपके 1000 कदम चलने पर 1 sweatcoin देता है यानी (1000 स्टेप = 1sweatcoin) यह sweat coin एक करंसी या पैसे की तरह होता है जिससे आप इस एप पर दिए गए अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद सकते है। यह बहुत ही अच्छा concept है क्योंकि इसमें केवल आपके केवल चलने के points मिलते है इसके अलावा आपको अपने तरफ से कुछ भी इन्वेस्ट नही करना पड़ता।
Sweat crypto kya hai। स्वैट क्रिप्टो टोकन क्या है।
बहुत दिनों से sweatcoin के द्वारा अपना एक अलग crypto currency लॉन्च करने की बात कही गई थी जिसमे sweatcoin एप पर लोगो द्वारा जितने भी sweatcoin प्राप्त किए गए है उनको उसके बदले में "sweat" जोकि एक नई crypto करेंसी का टोकन दी जाएगी । इसका मतलब यह है कि जिन यूजर्स के पास पहले से sweatcoin है उनको उनके बदले में sweat crypto टोकन दिया जाएगा । जिसके जरिए क्रिप्टो currency के बाजार में बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है । Sweat क्रिप्टो को लॉन्च करने की तारीख 23th सितंबर रखी गई थी।
Sweat crypto lonch kab date। When sweat crypto currency lonch
Sweat economy के द्वारा आज 23 सितंबर को sweat (नई क्रिप्टो करेंसी) को लॉन्च कर दिया गया है । जिसकी शुरुआती कीमत काफी अच्छी दिखाई दे रही है । यह लॉन्च होने के समय ही लगभग साढ़े चार रुपए प्रति sweat है।
Sweat wallet kya hai।
इसके ऑनर कंपनी के द्वारा लगभग 13 मिलियन sweat wallet को बनाया जा चुका है जिसके जरिए यूजर्स अपने sweat क्रिप्टो को प्राप्त कर सकेंगे ।
Sweat wallet |
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से sweat wallet एप को अलग से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा । इस sweat wallet में log in करने के बाद ही आप अपने क्रिप्टो टोकन प्राप्त कर सकेंगे ।
0 टिप्पणियाँ
how can i help you