धरती बचाओ मेसेज ,कोट | SAVE THE EARTH QUOTES IN HINDI

धरती बचाओ मेसेज ,कोट ,  पर्यावरण बचाओ मेसेज ,कोट्स ,  SAVE EARTH QUOTES IN HINDI -MESSAGE ,SAVE ENVIRONMENT QUOTES -MESSAGE IN HINDI 

  पृथ्वी बचाओ मैसेज  

आजकल का वातावरण इतना दूषित हो चूका है की इंसानो को ऑक्सीज़न भी पैसे से खरीदनी पड़ रही
SAVE EARTH QUOTES
है क्योंकि हम इंसानो ने अपने इस धरती इस ग्रह को जो हमेशा से ही हरा भरा रहा है प्रदूषित कर दिया है।  जहा देखो वह कचरा ही कचरा नजर आता है। कभी वायु प्रदुषण ,कभी जल प्रदुषण ,कभी भूमि प्रदुषण तो कभी ध्वनि प्रदुषण करके हमने अपनी पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता को काफी हद तक नष्ट कर दिया है। तो इसी विडंबना के ऊपर कुछ सन्देश है जो हमें जरूर सुनना चाहिए। 

जरूर पढ़े - दुनिया की दुखद वास्तविकता  

1  

इंसान इतना विकसित हुआ है की ,

आधुनिक मशीनों से कमाल कर रहा है "

विकास का नाम लेकर '

अपनी ही धरती को बेहाल कर रहा है "

माना की विकसित होना भी जरुरी है '

लेकिन इसके लिए धरती का नाश करना क्यों जरुरी है "

3  

हरी भरी सम्पूर्ण धरती को,

वीरान बनाना चाहता है "

जिस मंगल पर हवा तक नहीं ,

उसपर आशियान बनाना चाहता है "

शान बनाओ अपनी नई पहचान बनाओ "

बेशक पहले अपनी जान बचाओ "

जिस धरती ने पाला पोसा है,

उसे भी तो बचाओ "

जरूर पढ़े -THE EARTH DAY | पृथ्वी दिवस

5  

गमले में फूल लगाते है अपना घर महकाने को ,

एक पेड़ भी लगाओ यारो धरती को बचाने को "

6  

जिस तरह अपना घर हमें प्यारा है,

ये धरा जीव-जन्तुओ का सहारा है "

इसे ऐसे न उजाडो यारो ,

चलो धरती बचाओ यारो " 

7  

पेड़ पौधे जीव-जंतु इस धरती का गहना है, 

साथ लेकर जिन्हे हमें चलना है "

प्रकृति की इस सुंदरता पर एक बार तो विचारो ,

विनती करते है सभी इस धरती को बचाओ यारो "

8  

ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को ,

दूर हम भगाएँगे  "

कुछ ज्यादा नहीं कर सके तो ,

बस एक पेड़ और लगाएंगे "

अतः आप सभी से मेरा यही कहना है की हमारी धरती पर मौजूद प्राकृतिक सम्पदाओं को हमें नष्ट होने से बचाना चाहिए क्योंकि हम विकसित तो हो सकते है लेकिन प्रकति के अभाव में अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकते इसलिए जितना हो सके अपने आस पास प्राकृतिक सुंदरता को बचाएं तथा बनाएं रखे। 

जरूर पढ़े - 

पर्यावरण का अर्थ ,महत्व ,बचाव

इज़राइल और फिलिस्तीन विवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ