NAME CHANGE IN ADHAR CARD
आधार कार्ड में नाम कैसे बदलवाएं .आधार कार्ड में name,address,mobile no. Date of birth change karwaye
यदि आपके भी आधार कार्ड में आपका नाम गलत हो गया है तो आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में अपने नाम बदल सकते है।
step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की सरकारी वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
step 2. वेबसाइट खुलने के बाद थोड़ा निचे आकर आप update adhaar के सेक्शन में जाकर update demographics data online पर क्लिक करेंगे।
step 3. क्लिक करने के बाद एक नया टैब खुलेगा जिसमे आपको proceed to update adhaar वाली नीली पट्टी पर क्लिक करना होगा।
step 4. जिसके बाद आप एक और नयी विंडो पर आ जाएंगे जिसमे ऊपर लिखा होगा adhaar update portal या update adhaar online इस टैब में जाने के बाद आपको इसमें अपना आधार कार्ड no . भरना होगा।
step 5. आधार no भरने के बाद आप निचे दिए गए captcha verification में दिया गया शब्द या नंबर भरके SEND OTP पर क्लिक करेंगे। step 6. उसके ठीक बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल NO. पर एक 6 अंको का OTP (one time password ) भेजा जाएगा जिसे आपको निचे दिए गए स्थान में भरकर login बटन पर क्लिक करना होगा।
step 7. उसके बाद नयी टैब में आपको update demografic data पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद आपको फिर से नयी टैब मिलेगी जिसमे आपको अपने आधार कार्ड के जितने भी हेडिंग जैसे , 1 language ,2 gender ,3 address ,4 email ,5 name ,6 date of birth तथा 7 mobile no. होते है उनको बदलने का विकल्प दिया जाता है।
step 8. उन विकल्पों में से आपको name को सेलेक्ट करके proceed बटन पर क्लिक करना है।
step 9. Proceed होने के बाद आपके सामने एक नियम व् शर्त का एक पेज आता है जिसपर आपको"yes I am aware of this "को सेलेक्ट करके फिर से proceed बटन पर क्लिक करेंगे।
step 10. उसके बाद एक नयी टैब में जाएंगे जिसमे आपके आधार का पुराना नाम लिखा होगा और साथ में ही enter the detail में आपको अपना नया नाम भरना होगा। आपको अपना नाम इंग्लिश में लिखना है तो वह हिंदी में अपने आप ही लिखा जाएगा। ये ध्यान रखे की हिंदी में जो नाम आया है कही वह गलत तो नहीं यदि है तो उसे स्वयं ही सही करना होगा। step 11. उसके बाद आपको अपना एक ID proof के तौर पर इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा। इनमे से आप कुछ भी प्रूफ दे सकते है जैसे ,
Passport.
Passbook or Bank Statement.
Account statement or passbook of the Post Office.
Ration Card.
Voter Identification card.
Driving licence of the applicant.
Photo identification cards issued by the Government.
इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर सकते है। इसमें आपका प्रूफ 2 mb तक का होना चाहिए। उसके बाद आप उसका preview देख सकते है।
step 12. अंत में आपको फिर से एक बार captcha भरके OTP भेजना होगा। OTP भरने के बाद आपको payment करना होगा। इसके लिए आपको 50 रूपये भुगतान करने होंगे या भुगतान आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते है।
step 13. Payment करने के बाद आपको एक aknowledgement स्लिप मिलती है जो हमें अपने आधार का स्टेट्स जानने के जरुरी है। या आपको
इस स्लिप को डाउनलोड करने का भी option मिल जाता है। इस स्लिप के urn नंबर से आप अपने आधार के ठीक होने का पता भी कर सकते है। इसके लिए आपको उसी वेबसाइट पर जाकर check online demographics update status पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस को पूरा करना होगा।यह भी पढ़े :-
0 टिप्पणियाँ
how can i help you