What is motivation
अभिप्रेरणा या प्रेरणा क्या है ?
आसान शब्दों में अभिप्रेरण (MOTIVATION) या प्रेरणा को इस प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है की जिसमे किसी व्यक्ति या एक व्यक्ति समूह को किसी कार्य को करने के किये उत्साहित या प्रेरित किया जाता है ताकि वह अपने कार्य को पुरे जोश के साथ कर सके। प्रायः यह देखा जाता है की कुछ व्यक्तियों में उत्साह तथा आत्मविश्वास की कमी होती है जिसके कारण वे अपने किसी भी काम को अच्छे से निष्पादित नहीं कर पाते। उन्हें अपने कार्य के परिणाम से सम्बंधित कुछ भय या नकारातमकता महसूस करते है जिसके कारण वे अपने किसी भी कार्य को करने में अपना 100 % नहीं दे पाते।
जब भी आप अपने आस पास ऐसे व्यक्ति को देखते है तो समझ लीजिये की उस व्यक्ति में प्रेरणा (MOTIVATION) की कमी है। प्रेरणा हर इंसान के कार्य परिणामो को सीधे तौर पे प्रभावित करती है इसलिए कुछ संगठनों में विशेष वयक्ति को केवल इस कार्य के लिए रखा जाता है ताकि वह अपने कर्मचारियों को समय समय पर अभिप्रेरित करता रहे ताकि संगठन का कार्य करने में वह अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सके।
आज के समय में ही नहीं बल्कि अभिप्रेरण (MOTIVATION) की पुराने समय से काफी अहम् भूमिका रही है क्योंकि हर व्यक्ति किसी अन्यः व्यक्तियों के गुणों ,या विशेषताओं से प्रभावित होता है जिसको वह अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानता है वह हमेशा उनके जैसे बनना चाहता है या उनकी तरह की कार्य करना चाहता है।
जो व्यक्ति दुसरो को प्रेरित करता है या दुसरो के लिए प्रेरणा (MOTIVATION) का कारण बनता है उसे हम " प्रेरक "कहते है। हर इंसान के जीवन में कोई न कोई प्रेरक की भूमिका जरूर अदा करता है जैसे एक छोटे बच्चे के लिए उनका अध्यापक तथा उसके माँ बाप एक अभिप्रेरक की भांति उसे बार बार प्रेरित करते है ताकि वह अपने भविष्य में सफल होने के लिया कार्य करने को उत्साहित हो।
यह तो बात हुई सामान्य अभिप्रेरणा (MOTIVATION) की जो एक इंसान के सामान्य जीवन को प्रभावित करती है इसके अतिरिक्त यदि हम एक कार्यात्मक संगठन ,या किसी कर्मचारी संगठन के सन्दर्भ में बात करे तो हम अभिप्रेरण की अलग अलग तरीको के बारे में जान सकते है।
एक संगठन में मजदूरों तथा कर्मियों से अधिक कार्य करवाने के लिए कई प्रकार की भिन्न भिन्न अभिप्रेरण (MOTIVATION) नीतियों का पालन किया जाता है। जैसे बहरी अभिप्रेरण ,प्रोत्साहन प्रेरण ,शक्ति रूपी अभिप्रेरण , भय की प्रेरणा ,सामर्थ्य प्रेरण आदि अलग अलग तरह की अभिप्रेरण की तरीको को अपनाया जाता है।ताकि एक संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।
TYPES OF MOTIVATION
अभिप्रेरणा (MOTIVATION) कई तरह की हो सकती है या हम किसी व्यक्ति को कई तरीको से प्रेरित कर सकते जैसे -
1 किसी प्रोत्साहन या इनाम का लालच देकर।
,2. विपरीत परिणामो का भय दिखाकर। .
3. उसके सामर्थ्य को चुनौती देकर।
4. उसके शक्ति प्रदर्शन के रूप में।
5. उसकी उपलब्धि को दिखाकर इत्यादि।
इस तरह एक संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अभिप्रेरण (MOTIVATION) के इन तरीको को अपनाया जाता है। निष्कर्ष में हम यह कह सकते है की अभिप्रेरण एक ऐसी कला है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति को अपने काम के प्रति पूरी निष्ठां से कार्य करने के लिए उत्साहित किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ
how can i help you