WHAT IS PRIVATIZATION
निजीकरण क्या है ?
निजीकरण (PRIVATIZATION) से आशय सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति तथा ठेको के अधिकारों को निजी क्षेत्र को सौंप देने से है। किसी भी देश की सरकार अपने सभी कामो का पूर्ण निजीकरण कर सकती है ताकि उस देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सके। निजीकरण होने से हर काम में समय तथा पैसे की बचत होती है जोकि सरकारी कामो में कम होती है। निजीकरण एक देश की आर्थिक स्थिति को वित्तीय रूप से मजबूत बनाता है। भारत में हाल ही में कई सरकारी योजनाओ तथा कामो का निजीकरण (PRIVATIZATION) किया गया है जिसमे भारतीय रेल व्यवस्था या बिजली उत्पादन क्षेत्र जैसे कई उद्योगों का निजीकरण किया गया है जिसमे शिक्षा को भी शामिल किया गया है।
DEFINITION :- Privatization means a transfer of ownership, management, and control of public sector enterprises to the private sector.
निजीकरण (PRIVATIZATION) कई चीजों का सुझाव दे सकता है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र से कुछ को निजी क्षेत्र में स्थानांतरित करना शामिल है। यह शायद ही कभी deregulation के लिए एक उपनाम के रूप में
उपयोग किया जाता है जब एक व्यापक रूप से विनियमित निजी फर्म या उद्योग कम संगठित हो जाता है। सरकारी सेवाओं और कार्यों का निजीकरण (PRIVATIZATION) भी हो सकता है; इस परिस्थिति में, निजी संस्थाओं को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन या सरकारी सहायता के निष्पादन का काम सौंपा जाता है जो पहले राज्य द्वारा संचालित कंपनियों की दृष्टि थी। कुछ उदाहरणों में कानून प्रवर्तन, राजस्व संग्रह और जेल प्रबंधन शामिल हैं।निजीकरण की आवश्यकता क्यों है। :- (Importance of privatization)
1 .Corruption :- सरकारी कामो में हमेशा हमें ये देखने को मिलता की सरकारी कर्मचारी अपनी तनख्वाह तो लेते ही है लेकिन साथ ही घुस या रिश्वत भी लेते है। जिसके कारण आम जनता को अपना छोटा सा काम करवाने के लिए भी सरकारी कर्मचारियों की जेब गरम करनी पड़ती है। जिससे देश की सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्था कमजोर होती है।
2. Time ;- जैसा की हम जानते ही है की सरकारी काम को पूरा होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है कभी कभी तो कोई सरकारी योजना इतने ज्यादा समय लागु ही नहीं होती या कोई भी छोटा सा काम बनने में कई साल लग जाते है।
3. Proper use of manpower :- सरकारी काम में लगे हुए कर्मचारी हमेशा अपने निर्धारित समय से कम समय तक ही काम करते है क्योंकि उन्हें यही लगता है की एक बार सरकारी नौकरी मिलने के बाद उन्हें कोई भय ही नहीं होता। वे अपने काम को हमेशा ही धीरे धीरे करते है। कुछ कर्मचारी तो ऐसे होते है की एक बार हाजिरी लगाकर पूरा दिन काम पर आते ही नहीं है।
4. Financial improvement :- यदि किसी भी देश की आर्थिक या वित्तीय व्यवस्था कमजोर हो रही हो तो उसे सुधारने के लिए निजीकरण करने की जरुरत होती है क्योंकि यदि किसी देश में निजीकरण की प्रणाली होती है तो उस देश में वित्तीय समस्या काम हो जाती है।
5. Highest rate of return : - सरकारी कामों की अपेक्षा निजी क्षेत्र में किये गए विनियोगो का उच्च दर पर लाभ मिलता है क्योंकि सरकारी कामों में अधिकतर घूसखोरी ,लापरवाही तथा कामचोरी अधिक होती है जिस वजह से सरकारी काम में विनियोग करने में व्यापारी संकोच करते है।
6. To attract investments :- एक देश में निजीकरण (PRIVATIZATION) अधिक होने के कारण देशी तथा विदेशी INVESTORS आकर्षित होते है क्योंकि उन्हें पता है की निजी क्षेत्र में पैसा लगाने से उन्हें अधिक लाभ कमाने का अवसर मिलता है। अतः यदि किसी भी देश में निजीकरण अधिक होगा उस देश में देशी तथा विदेशी निवेश की सम्भावना अधिक होती है।
0 टिप्पणियाँ
how can i help you