MIND READING . REAL OR FAKE
दिमाग पढ़ना ; वास्तविक है या नहीं।
आपके मन में भी कभी न कभी ये ख्याल अवश्य आया होगा की काश हमारे पास कोई ऐसी शक्ति होतो जिससे हम दूसरे व्यक्तियों का दिमाग (MIND READING) पड सकते। लेकिन क्या आपने कभी यह विचार भी किया है की किसी का दिमाग क्या सोच रहा है या किसी के दिमाग में क्या चल रहा है यह जान पाना संभव है या नहीं। इस सवाल के जवाब जानने के लिए हमे मनोविज्ञानिक दृस्टि से देखना होगा की किसी व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है यह जाना जा सकता है या नहीं। जैसा की आप जानते है की हमारे दिमाग में कोई एक्सरे मशीन तो है नहीं जो हमारे दिमाग की बातो का पता लगा सकता है लेकिन कुछ बातो को ध्यान में रखकर हम इसमें सफल होने का प्रयास जरूर का सकते है।
यदि मनोविज्ञान की नजर से देखा जाए तो यह (MIND READING) मुश्किल तो है लेकिन असंभव नहीं। यदि आप किसी व्यक्ति का दिमाग पढ़ना चाहते है तो आपके अंदर ध्यानशक्ति तथा एकाग्रता होना जरुरी है। यदि आप में ध्यान करने की शक्ति है तो सबसे पहले आप उस व्यक्ति को अपने तरफ आकर्षित करने का प्रयास करिये। कुछ भी करके आपको उस व्यक्ति का विश्वास जितना होगा इस कदर की वह आपकी हर बात का यकींन करने लगे।
जब कोई व्यक्ति इस चरण को पूरा करले तो उसे आराम महसूस करवाए ताकि वह व्यक्ति आपसे बात करते समय घबराए नहीं और आपके साथ वह हर तरह की बात साँझा कर सके। जितना हो सके आप उस व्यक्ति से सच ही बुलवाए ताकी आपको उसके मन के भेद जानने(MIND READING) में अधिक मुश्किल न हो।
जब वह व्यक्ति बिलकुल आपसे मेल जॉल हो जाए तो तब आप अपना असली कार्य कर सकते है। पहले धीरे से उसके साथ ऐसे तरीके से बात करे की आप उस व्यक्ति के दिल में उतर जाए। आपकी हर बात को जब वह विश्वास करने लग जाए तो आप उसके मन की बात को जान सकते है किन्तु इसमें भी यह ध्यान रखे के आप कोई भी सवाल सीधा न पूछे जितना हो सके अपने प्रश्न को घुमा फिर के पूछे ताकि सामने वाले व्यक्ति को कोई शक न हो। इसके बाद जब वह आपके सवालो के जवाब दे रहा हो तो उसके शारीरिक अंगो जैसे आँखों , हाथो ,होठो आदि की क्रियाओ को बारीकी से अध्यन्न करे ताकी जो आप जानना चाहते है केवल वही आप जान पाए यदि इस तरह की सावधानी आप नहीं बरतते तो सामने वाले व्यक्ति के दिमाग का आकलन (MIND READING) आप सही से नहीं कर सकते।
हमारा मनोविज्ञान इस बात को नकारता नहीं है की किसी व्यक्ति का दिमाग भी पढ़ा जा सकता है यह (MIND READING) बिलकुल किया जा सकता है लेकिन गौरतलब है की हर सामान्य इंसान यह नहीं कर सकता। एक मनोवैज्ञानिक या कोई अधिक आध्यात्मिक ज्ञान रखने वाला व्यक्ति ही इस कार्य को कर पता है।
1 टिप्पणियाँ
very good
जवाब देंहटाएंhow can i help you