SUPERSTITIONS
अन्धविश्वास : एक सचाई
अंधविश्वास एक ऐसी सचाई है जो न होते हुए भी अस्तित्व में है। आसान शब्दों में यह कहा जा सकता है की अंधविश्वास (SUPERSTITION ) लोगो के मन में विद्यमान ऐसा विश्वास है जिसे भौतिक तथा वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं किया जा सकता। यह एक ऐसी नकारात्मक सच्चाई है जिसने समाज में एक खास जगह बनाई हुई है। अंधविश्वास ज्यादातर धार्मिक होता है जिससे लोग भी अधिक प्रभावित् रहते है और बड़ी ही आसानी से इसमें फंस जाते है।
कुछ लोग यह मानते है की गरीब या अनपढ़ व्यक्ति ही अन्धविश्वास (SUPERSTITION )को ज्यादा मानते है लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। आपने प्रायः देखा होगा की अमीर से अमीर तथा शिक्षित लोग भी अन्धविश्वास की चपेट में जाते है। कोई व्यक्ति अधिक धनवान होने के लिए या धनवान बने रहने के लिए किसी तह के अन्धविश्वास के व्यापारी तथा ढोंगी बाबा या तांत्रिक आदि का सहारा लेते है।
यदि कोई इंसान गरीब होता है या किसी परेशानी में होता है तो वह भी मेहनत करने के बजाय जल्दी पैसा कमाने और अपनी परेशानी को दूर करने के लिए प्रायः इन अन्धविश्वास(SUPERSTITION )के एजेंटो के जाल में फंस जाते है। ऐसा करके लोग हमेशा ज्यादा ख़ुश होते है की मनो उन्होंने तांत्रिक या बाबा से अपना भविष्य ही लिखवा लिया हो।
अन्धविश्वास (SUPERSTITION ) आपके मन में तभी पैदा होता है जब आप अपने मुश्किलों के असली कारण के बारे में नहीं जान पाते तब कुछ लोग हमेशा एक आसान समाधान चाहते है इसलिए वे किसी अन्धविश्वास के व्यापारी बाबा या तांत्रिको या अपनी पुराणी परम्पराओं में इसका समाधान खोजते है। तब उनको जो भी रास्ता बताया जाता है वे उसी रस्ते पर चल पड़ते है बिना यह जाने की वह रास्ता नैतिक या क़ानूनी तौर पर गलत की क्यों न हो।
आज के आधुनिक युग में भी यह अन्धविश्वास (SUPERSTITION ) के धारणा अस्तित्व में है और शायद भविष्य में भी रहे। यह केवल हमारे धार्मिक तथा सामाजिक भय का नतीजा भी हो सकता है जिसके समाधान का जरिया हम ऐसे अंधविश्वासों को मानते है जिनको साबित ही नहीं किया जा सकता। जब तक हम इन पर विश्वास करते रहेंगे ये चीजे बरक़रार रहेंगी।
मेरा मानना यह है की हमारी किसी भी समस्या का हल सदैव हमारे ही पास होता है बेशक उसमे थोड़ा वक्त लगे लेकिन हम अपनी हर परेशानी का हल खुद ढूंढ सकते है फिर क्यों हम किसी और को अपनी निजी बातो का ब्यौरा देते फिरते है जबकि देर सवेर हम अपनी हर समस्या का समाधान करने में पूरी तरह सक्षम है बस थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है।
0 टिप्पणियाँ
how can i help you